Chhath Puja: दूर हुई टेंशन, छठ पूजा में बिहार जाना कन्फर्म! चलेंगी 7435 स्पेशल ट्रेनें; पूरी लिस्ट

railway announce special train for chhath 1729770412798 16 9 4GmcbJ

Chhath Puja: छठ (Chhath) का पर्व बीतते दिन के साथ नजदीक आ रहा है। महज गिनती के कुछ दिन बचे हैं जब इस त्योहार को धूमधाम से मनाया जाएगा। ऐसे में अपने परिवार से दूर लोग घर वापसी के दिन गिन रहे हैं। इस बीच रेलवे (Railway) ने यात्रियों को बड़ा तोहफा दिया है।

हर साल की तरह इस साल भी भारतीय रेलवे ने घर जाने वालों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए बड़ा कदम उठाया है। रेलवे 7,435 स्पेशल ट्रेनें (Special Trains on Chhath) चला रहा है जिससे लोगों को आरामदायक यात्रा मिल सके। ऐसे में यदि आपने अब तक टिकट बुक नहीं किया है तो इन स्पेशल ट्रेनों में बुकिंग की सुविधा मिल सकती है।

150 स्पेशल ट्रेनें और चलाने की व्यवस्था की जा रही

छठ के मौके पर रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए सुविधाओं को बढ़ाने यानि 150 स्पेशल ट्रेनें और चलाने की व्यवस्था की तैयारी की जा रही है। वहीं रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों की पूरी लिस्ट जारी की गई है। इसमें नई पटना से दिल्ली, प्रयागराज, आनंद विहार समेत अन्य स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।

इस बार पिछले साल से अधिक ट्रेनें

रेलवे के मुताबिक, त्योहारी सीजन में भारतीय रेलवे द्वारा लगभग 7,435 विशेष गाड़ियां चलाई जा रही हैं, जबकि पिछले साल 4,500 विशेष गाड़ियां चलाई गई थीं। 1 नवंबर को रेलवे ने 164 से ज्यादा गाड़ियां चलाईं। वहीं 2 नवंबर को 168 विशेष गाड़ियां चलाई जा रही हैं। इसके अलावा ट्रेनों में भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त कर्मचारी और आरपीएफ जवानों की तैनाती रहेगी।

आज चलाई जा रही कुछ स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट

01009- लोकमान्य तिलक दानापुर एक्सप्रेस01481- पुणे दानापुर एक्सप्रेस01143- लोकमान्य तिलक दानापुर एक्सप्रेस01415 पुणे गोरखपुर एक्सप्रेस01079- मुंबई छत्रपति शिवाजी टर्मिनस गोरखपुर एक्सप्रेस 01205 पुणे दानापुर एक्सप्रेस 02832 भुवनेश्वर धनबाद एक्सप्रेस08439- पुरी पटना एक्सप्रेस08536- विशाखापट्टनम भुवनेश्वर एक्सप्रेस 02398- आनंद विहार गया एक्सप्रेस02394- नई दिल्ली पटना एक्सप्रेस03326- कोयंबतूर धनबाद एक्सप्रेस 05220- आनंद विहार मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 05284- आनंद विहार मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 03248- बेंगलुरु दानापुर एक्सप्रेस03043- हावड़ा रक्सौल एक्सप्रेस03131- सियालदह गोरखपुर एक्सप्रेस 03187- सियालदह जयनगर एक्सप्रेस 03107- सियालदह लखनऊ एक्सप्रेस 01930- पुरी ग्वालियर एक्सप्रेस02418- दिल्ली प्रयागराज एक्सप्रेस 05050- अमृतसर छपरा एक्सप्रेस05054- बांद्रा गोरखपुर एक्सप्रेस05326- लोकमान्य तिलक गोरखपुर एक्सप्रेस 05733- अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस05932- डिब्रूगढ़ कोलकाता एक्सप्रेस 05740- न्यू जलपाईगुड़ी पटना एक्सप्रेस 04080- दिल्ली बनारस एक्सप्रेस04032- आनंद विहार सहरसा एक्सप्रेस 04044- आनंद विहार गोरखपुर एक्सप्रेस 04070- नई दिल्ली राजगीर एक्सप्रेस 02248- नई दिल्ली पटना एक्सप्रेस04054- नई दिल्ली बरौनी एक्सप्रेस04680- श्री वैष्णो देवी धाम कटरा कामाख्या एक्सप्रेस 04034- दिल्ली जयनगर एक्सप्रेस07051- हैदराबाद रक्सौल एक्सप्रेस 07647- सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस 07419- सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस 07003- सिकंदराबाद पटना एक्सप्रेस 08105- रांची जयनगर एक्सप्रेस06055- कोयंबतूर बरौनी एक्सप्रेस01661- रानी कमलापति दानापुर एक्सप्रेस 09063 वापी दानापुर एक्सप्रेस09189- एमएमसी कटिहार एक्सप्रेस 09421- एसबीआईबी सीतामढ़ी एक्सप्रेस09461- अहमदाबाद दानापुर एक्सप्रेस

यह भी पढ़ें: Chhath Puja: छठ पर जाना चाहते हैं घर लेकिन नहीं मिल रहा रिजर्वेशन? रेल मंत्री ने कर दिया बड़ा ऐलान