Chhath Puja: रेल मंत्री वैष्णव ने यात्री सुविधाओं की समीक्षा के लिए नई दिल्ली स्टेशन का किया दौरा

railway minister ashwini vaishnav 1728225714858 16 9 t5sSV6

Special Trains in Chhath: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार शाम को त्योहारी सीजन के दौरान यात्री सुविधाओं और यात्रा व्यवस्था की समीक्षा के लिए नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन का दौरा किया।

प्लेटफॉर्म पर अपनी रेलगाड़ियों का इंतजार कर रहे कुछ यात्रियों से बात करने के बाद वैष्णव ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और रेल अधिकारियों द्वारा भीड़ प्रबंधन पर संतोष व्यक्त किया।

घर जाने को आतुर यात्री क्या बोले?

कुछ यात्रियों ने यह भी कहा कि उचित भीड़ प्रबंधन के कारण उन्हें प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में कोई कठिनाई नहीं हुई।

वैष्णव ने पत्रकारों से बात करते हुए सुगम यात्रा अनुभव के लिए रेलवे अधिकारियों द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की। उन्होंने स्टेशन पर व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग के लिए यात्रियों की भी सराहना की।

छठ के दौरान  7,435 विशेष रेलगाड़ियां चलाई जा रहीं

वैष्णव ने बताया कि पिछले साल भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ त्योहारों के दौरान 4,500 विशेष रेलगाड़ियों का संचालन किया था जबकि इस साल 7,435 विशेष रेलगाड़ियों का परिचालन किया जा रहा है।

मंत्री ने कहा, ‘‘31 अक्टूबर तक 51 लाख लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए इन विशेष रेलगाड़ियों से यात्रा कर चुके हैं।’’

यह भी पढ़ें: Chhath Puja: दूर हुई टेंशन, छठ पूजा में बिहार जाना कन्फर्म! चलेंगी 7435 स्पेशल ट्रेनें; पूरी लिस्ट

 

प्रातिक्रिया दे