Chhath Puja 2024: छठ पूजा में क्यों होता है बांस की डाली का विशेष महत्व, ज्योतिषाचार्य से जानें पूजा में किन चीजों का करें इस्तेमाल

9 chhath 344x258 vqrz24

महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है। छठ पूजा का पर्व भारत भर में खास कर बिहार और यूपी में बहुत ही श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। इस पर्व में बास की डाली का विशेष महत्व होता है। पूजा की सारी चीजें बांस की डाली में ही रखी जाती हैं। साथ ही कई दूसरी चीजें भी बहुत ही सावधानी से प्रयुक्त की जाती है। ऐसे में आज हम ज्योतिषाचार्य से जानते है कि इस पर्व में बांस की डाली का इतना महत्व क्यों है