छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। बस्तर क्षेत्र में शुक्रवार को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गए। छत्तीसगढ़ के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी है। बता दें, छत्तीसगढ़ को इन नक्सलियों से मुक्त कराने के लिए सुरक्षाबल ऑपरेशन चला रही है।
उन्होंने बताया कि नारायणपुर-दंतेवाड़ा अंतर-जिला सीमा पर अबूझमाड़ के जंगल में दोपहर करीब एक बजे उस समय मुठभेड़ शुरू हुई, जब सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी बंद होने के बाद मुठभेड़ स्थल से सात नक्सलियों के शव बरामद किए गए, साथ ही एक एके-47 राइफल और एक एसएलआर (सेल्फ लोडिंग राइफल) समेत हथियारों का जखीरा बरामद किया गया।