Chhattisgarh Encounter: एक अधिकारी ने बताया कि इस अभियान में तीन जिलों से राज्य पुलिस के जिला रिजर्व गार्ड (DRG), कोबरा की पांच बटालियन (CRPF की एक एलीट जंगल वॉरफेयर यूनिट – कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन) और CRPF की 229वीं बटालियन के जवान शामिल थे। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सल विरोधी गश्त के दौरान जवानों के साथ गया CRPF का एक कुत्ता IED विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हो गया
Chhattisgarh Encounter: बीजापुर में सुरक्षा बलों ने ढेर किए 12 नक्सली, सर्च ऑपरेशन जारी
![Chhattisgarh Encounter: बीजापुर में सुरक्षा बलों ने ढेर किए 12 नक्सली, सर्च ऑपरेशन जारी 1 Naxal Attack Bijapur ECPkzB](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2025/01/Naxal-Attack-Bijapur-ECPkzB.jpeg)