China’s Services Sector: चीन में सर्विसेज सेक्टर की रफ्तार पिछले महीने दिसंबर में सात महीने के हाई पर पहुंच गई। पिछले महीने दिसंबर 2024 में चीन के सर्विस सेक्टर की पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (PMI) नवंबर महीने में 51.5 से उछलकर 52.2 पर पहुंच गया। पीएमआई के 50 के ऊपर होने का मतलब सेक्टर के विस्तार से है और 50 के नीचे का मतलब सिकुड़न से है