Chittorgarh: पुलिस ने चंदन की लकड़ी की तस्करी के आरोप में 2 लोग गिरफ्तार

south actress kasthuri shankar arrested in hyderabad 1731778071360 16 9 KtXVYj

चित्तौड़गढ़ में पुलिस ने एक कार से चंदन की 115 किलोग्राम लकड़ी बरामद कर तस्करी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक कार से चंदन की 115 किलोग्राम लकड़ी जब्त की गई तथा इसकी तस्करी के आरोप में मोइनुद्दीन शेख (23) और शाहरुख शेख को गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में जारी एक बयान में कहा गया कि

इस संबंध में जारी एक बयान में कहा गया कि पुलिस टीम ने कोटा-उदयपुर राजमार्ग पर नाकाबंदी की थी। इसमें कहा गया कि इस दौरान कोटा की तरफ से आई एक कार के चालक को रुकने का इशारा किया गया तो उसने नाकाबंदी तोड़कर भागने का प्रयास किया। बयान में कहा गया कि पुलिस टीम ने तुरंत अवरोधक लगाकर उसे रोक दिया।

पुलिस के अनुसार, कार की तलाशी लेने पर चंदन की 115 किलोग्राम लकड़ी मिली जिसे कार के साथ जब्त कर लिया गया।

ये भी पढ़ें – ये 5 अक्षरों वाली लड़कियां ससुराल की भर देंगी तिजोरी, पति पर होगी कृपा