CM की कुर्सी संभालते ही आतिशी ने दिल्ली वालों को दिया तोहफा, न्यूनतम मजदूरी में किया इजाफा, List

rouse avenue court issues order to delhi news cm atishi to appear 1727069528314 16 9 NUZuZo

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए न्यूनतम मजदूरी (Minimum Wage) में बढ़ोतरी की है। मुख्यमंत्री आतिशी (Chief Minister Atishi) ने श्रमिकों की न्यूनतम मजदूरी में बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार ने ऐतिहासिक स्तर पर मिनिमम वेजेस को पहुंचाया है।

सीएम आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ( BJP ) ने हमेशा गरीब विरोधी काम किया है। मिनिमम वेजेस में प्रावधान डाला गया, साल में दो बार मिनिमम वेजेस में इजाफा जरूरी है। बीजेपी और एलजी ने इसका पुरजोर विरोध किया लेकिन हमेशा की तरह केजरीवाल की सरकार दिल्ली के आम लोगों के हक में फैसला लेकर आई। मिनिमम वेजेस की बढ़ोतरी हम नोटिफाइ कर रहे हैं। 

सीएम आतिशी ने कहा कि अनस्किल्ड लेबर की मिनिमम वेजेस को 18,066 रुपये पर बढ़ाया जा रहा है। सेमी स्किल्ड कर्मचारी की मिनिमम वेजेस को 19,929 रुपये बढ़ाया जा रहा है। स्किल्ड कर्मचारी की मिनिमम वेजेस को 21,917 रुपये बढ़ाया जा रहा है।

अनस्किल्ड लेबर की मिनिमम वेजेस – 18,066 रुपयेसेमी स्किल्ड कर्मचारी की मिनिमम वेजेस – 19,929 रुपयेस्किल्ड कर्मचारी की मिनिमम वेजेस – 21,917 रुपये

भाजपा शासित सरकारों में दिल्ली की तुलना में आधी न्यूनतम मजदूरी होगी- सीएम आतिशी

दिल्ली की मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार जब अरविंद केजरीवाल की सरकार ने 2016-2017 में न्यूनतम मजदूरी को बढ़ाने की बात की तो भाजपा ने अपने उपराज्यपाल के माध्यम से हमें रोका। तब न्यूनतम मजदूरी बढ़ाने के लिए दिल्ली सरकार कोर्ट से आदेश लेकर आई। भाजपा ने इसकी पुरजोर विरोध किया। हमेशा की तरह अरविंद केजरीवाल की सरकार लड़-झगड़कर दिल्ली के आम लोगों के हक में फैसला लेकर आई। अगर आप भाजपा शासित राज्यों को देखें तो वहां पर दिल्ली के मुकाबले शायद उसकी आधी न्यूनतम मजदूरी होगी। भाजपा अपने राज्यों में तो कम मजदूरी देती ही है और दिल्ली में भी उसे रोकने का पूरा प्रयास करती है। न्यूनतम मजदूरी में वृद्धि कर रहे हैं।

…ताकि गरीबों के मिल सके इज्जतदार जिंदगी- सीएम आतिशी

उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार से पहले 2013 में अनस्किल्ड लेबर मिनिमम वेजेस मात्र 7,722 रुपये होती थी, जिसे हमने आज 18066 रुपये कर दिया है। 2013 में सेमी स्किल्ड श्रमिक की मिनिमम वेजेस 8,528 रुपये होती थी, जो आज 2024 में 19,929 रुपये है। 2013 में स्किल्ड श्रमिक की मिनिमम वेजेस 9,388 रुपये होती थी, जो आज 21917 रुपये दिल्ली में हैं। आने वाले चार महीने में भी हम इसी तरह काम करते रहेंगे जिससे दिल्ली में रहने वाले आम लोगों को और गरीब लोगों को इज्जतदार जिंदगी मिल सके। 

इसे भी पढ़ें: अनुज प्रताप सिंह एनकाउंटर की होगी जांच, अखिलेश यादव ने उठाए थे सवाल