CM योगी के बहराइच जाने के बाद और खूंखार हुआ लंगड़ा भेड़िया, छत पर सो रहे मासूम पर किया हमला

wolf terror in barabanki 1725363980853 16 9 H9Z5qB

Bahraich Bhediya Attack News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में आदमखोर भेड़िए का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। भेड़िए एक बार फिर मासूम बच्चे को निशाना बनाकर उसे जख्मी कर दिया है। घायल बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

‘ऑपरेशन भेड़िया’ के तहत पांच भेड़िए पकड़े जा चुके हैं। तलाश है तो छठे और सबसे खूंखार लगड़े भेड़िए की। लगड़ा भेड़िया अपने शिकार की तलाश में लगातार महिलाओं और बच्चों को निशाना बना रहा है। 

छत पर सो रहा था बच्चा, तभी…

घटना महसी इलाके के पिपरी मोहन गांव की है। रविवार (15 सितंबर) रात को भेड़िए ने एक 11 साल के बच्चे अरमान अली पर हमला किया। भेड़िए ने जब उसे अपना शिकार बनाया तब बच्चा अपने घर की छत पर सो रहा था। सोते समय आदमखोर भेड़िये ने उस पर हमला कर दिया। हमले में अरमान अली घायल हुआ है। इलाज के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य में प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कालेज बहराइच रेफर किया गया है। 

वन विभाग के तमाम इंतजाम के बाद भी महसी इलाके में भेड़िए के हमले की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। इससे पहले बीते बुधवार(11 सितंबर) को भेड़िए ने दो महिलाओं को अपना निवाला बनाने की कोशिश की थीं। यहां भेड़िए के जारी आतंक के बीच वन विभाग, पुलिस,पीएससी के जवान और जिले के कर्मचारी वहां गश्त कर रहे हैं। 

भेड़ियों के हमले में अबतक 10 लोगों की मौत

जान लें कि बहराइच के महसी इलाके में आदमखोर भेड़ियों के झुंड ने अबतक 9 बच्चों और एक महिला समेत 10 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। वहीं इस दौरान 60 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। वन विभाग का कहना है कि झुंड में 6 भेड़िये थे, जो लोगों पर हमला कर रहे थे। इसमें से पांच पिंजरे में कैद किए जा चुके हैं, जबकि एक खूंखार लगड़ा भेड़िए ने अब भी आतंक मचा रखा है।

भेड़िया पकड़ा नहीं जाता तो गोली मार दो- CM योगी

बहराइच में भेड़िए की जारी दहशत के बीच रविवार (15 सितंबर) को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया था। इसके सात ही वह हमले में मारे गए बच्चों के परिजनों और घायलों से भी मिले। इसके बाद सीएम योगी ने  कहा कि भेड़िए को पकड़ने में वन विभाग की टीम जुटी हुई है। अगर वह पकड़ में नहीं आ रहा तो उसे गोली मारने का आदेश हैं। उन्होंने कहा कि जब तक भेड़ियों का आतंक खत्म नहीं होगा, वन विभाग की टीम इलाके में ही रहेगी।

यह भी पढ़ें: इंतकाम या करंट से पागल…’लंगड़ा सरदार’ क्यों खेल रहा खून की होली? बहराइच का भेड़िया कर रहा कंफ्यूज