CM योगी, राजा भैया, रामवीर सिंह और विपक्ष… UP विधानसभा में आखिर कुंदरकी सीट पर क्यों बरपा हंगामा?

kundarki cm yogi raja bhaiya ramveer singh mata prasad 1734440088717 16 9 KZw4oG

सोमवार (16 दिसंबर) को उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीत कालीन सत्र की शुरुआत का पहला दिन था। विधानसभा सत्र के पहले ही दिन विपक्ष ने संभल हिंसा मुद्दे पर सरकार को घेरने की कोशिश की लेकिन सीएम योगी ने संभल के इतिहास, वहां हुए दंगों और दंगों में मारे गए हिन्दुओं का जिक्र विपक्ष की बोलती बंद कर दी। सदन में इसी समय नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने मुरादाबाद जिले की कुंदरकी विधानसभा सीट पर हुई बीजेपी की जीत को लेकर सवाल खड़े किए। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने सत्ताधारी पार्टी पर कुंदरकी में वोट की लूट के आरोप लगाए। सदन में कुंदरकी को लेकर हंगामा शुरू ही हुआ था कि तभी प्रतापगढ़ की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया खड़े हुए और नेता प्रतिपक्ष सहित पूरे विपक्षी विधायकों को कुंदरकी सीट पर हिन्दू उम्मीदवार के जीतने को लेकर जोरदार जवाब दिया। वहीं इसके बाद सीएम योगी ने भी कुंदरकी मामले पर विपक्ष को बुरी तरह से लताड़ा।

राजा भैया ने स्पीकर से इजाजत लेकर कुंदरकी और संभल मुद्दे विपक्षी विधायकों की बोलती बंद कर दी। उन्होंने कहा, ‘विधानसभा में हो रही चर्चा में एक बड़ा रोचक तथ्य सामने आया है माननीय नवाब साहब ने कहा कि कुंदरकी विधानसभा में लूट हुई है। वोट लूट करके बीजेपी उम्मीदवार रामवीर विधायक बन गए हैं। उनका कहना था कि कुंदरकी में जब 65 फीसदी मुसलमान हैं और 35 फीसदी हिन्दू हैं तो रामवीर सिंह जी वहां से कैसे चुनाव जीत सकते हैं? उन्होंने विधानसभा चुनाव में वोट लूटे हैं और वोट लूट करके ये विधायक बन गए हैं। मेरा एक सवाल है कि जिन विधानसभाओं में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या कम है वहां पर मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव कैसे चुनाव जीत जाते हैं क्या वो वोट लूटकरके विधायक बन जाते हैं। या क्या जो हिन्दू बाहुल्य विधानसभाएं हैं वहां क्या मुसलमान विधायक जीतकर नहीं आते हैं। इस हिसाब से तो यही लगता है कि धरती पर सबसे बड़ा आश्चर्य यही है कि 65 फीसदी मुस्लिम हैं तो हिन्दू कैसे जीतकर आ गया।’

 

कुंदरकी सीट पर विपक्ष के हमले पर राजा भैया का करारा जवाब

आज सदन का पहला दिन था मैंने भी आते ही यही कहा था कि इस सदन में आए नए सदस्यों से आज सबका परिचय हो जाए। मैं रामवीर जी को नहीं जानता हूं लेकिन अब वो इस सदन के निर्वाचित और सम्मानित सदस्य हैं उनको इस तरह से लुटेरा कहना तो आपत्तिजनक है। राजा भैया ने आगे कहा कि तो क्या हमें ये क्राइटेरिया मान लेनी चाहिए कि जहां हिन्दू अधिक हैं वहां से हिन्दू विधायक ही जीतकर आने चाहिए मुस्लिम विधायक वहीं से जीतकर आने चाहिए जहां मुस्लिम की आबादी 50 फीसदी से ज्यादा है। अगर ऐसा नहीं होता है तो मान लिया जाए कि वहां भी वोटों की लूट हो रही है। इन शब्दों को विधानसभा की कार्रवाई से हटाया जाना चाहिए ये सदन के विधायक का अपमान है।

 

 

यह भी पढ़ेंः UP: ‘बहराइच में इतनी गोलियां मारी गई…’, योगी सरकार के समर्थन में विधानसभा में खुलकर बोले राजा भैया

‘कुंदरकी में आपके कैंडिडेट की जमानत भी…’, CM योगी का विपक्ष पर हमला

सदन में कुंदरकी पर बीजेपी की जीत को वोट की लूट बताने वाले नेता प्रतिपक्ष और विपक्षी विधायकों को जवाब देते हुए सीएम योगी ने कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह की बात का समर्थन करते हुए कहा कि ‘माननीय सदस्य कुंवर रघुराज प्रताप सिंह जी ने यहां पर ये बात बहुत स्पष्ट की है कि हम तथ्यों को छुपा करके कब तक जनता को गुमराह करेंगे? आपने कुंदरकी की जीत को वोट की लूट बताया आप एक सदस्य का अपमान कर रहे हैं आपके उम्मीदवार की तो जमानत भी जब्त हो गई है वहां पर और क्या ये सच नहीं है? सीएम योगी ने इसी दौरान संभल मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष को लताड़ लगाते हुए कहा कि मैं तो ये भी कहता हूं कि ये तो बाबरनामा में भी लिखा है कि हर मंदिर को तोड़ कर के उसके ऊपर एक ढांचा खड़ा किया गया है। आपने तो एक श्रेष्ठ कुल ब्राम्हण कुल में जन्म लिया है और भारत के पुराणों की परंपरा पर विश्वास करते हैं। हमारा पुराण भी इस बात को कहता है भगवान श्रीहरि विष्णु का दसवां अवतार भी संभल में ही होगा।  

यह भी पढ़ेंः ‘रामवीर सिंह से हमारा परिचय नहीं…’, कुंदरकी MLA को राजा भैया का साथ