CM हेमंत सोरेन के बांग्लादेशी घुसपैठियों वाले बयान पर बवाल, BJP बोली सच्चाई मुंह से निकल ही गई अब…

ani 20230507070 016869838724871686983919767 171430071870616 9 O23F1o

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बांग्लादेशी घुसपैठियों पर दिए बयान ने सियासी भूचाल ला दिया है। BJP अब हेमंत के बयान को लेकर INDI गठबंधन  को निशाने पर ले रहे है। विपक्ष सवाल कर रही है कि ये कैसा गठबंधन है जहां का एक घटक दल दूसरे घटक दल को निशाना बना रहे है। भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने हेमंत के बयान पर कहा कि बंगाल में घुसपैठियों को लेकर आखिकार सच्चाई बाहर आ ही गई।

शहजाद पूनावाला ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बयान पर कहा, “झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन क्या बोल गए। उनका कहना है कि झारखंड में कोई जनसांख्यिकीय बदलाव नहीं हुआ है, जो भी हुआ है वो पश्चिम बंगाल में हुआ ह।  उन्होंने स्वीकार किया है कि बंगाल जो ममता दीदी और लेफ्ट द्वारा शासित रहा है वहां जनसांख्यिकीय बदलाव हुआ है। इसका मतलब ये हुआ कि INDI गठबंधन का एक घटक दल दूसरे घटक दल को निशाना बना रहा है।

बंगाल में घुसपैठिए पर सच्चाई बाहर आ गई- शहजाद पूनावाला

BJP नेता ने आगे कहा कि अब हेमंत ने पश्चिम बंगाल पर जानबूझकर हमला किया हो या गलती से यह सामने आ गया हो। लेकिन सच्चाई ये सामने आ गई है कि पश्चिम बंगाल में जनसांख्यिकीय बदलाव हुआ है। यह झारखंड में भी हो रहा है, हाईकोर्ट ने इसकी पुष्टि की है, हेमंत सोरेन को इस पर बोलना चाहिए।

हेमंत सोरेन ने बांग्लादेशी घुसपैठियों पर क्या कहा?

बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा था कि असम के मुख्यमंत्री झारखंड आते हैं और राज्य के लोगों और राज्य सरकार की आलोचना करते हैं। हम इसका मुंहतोड़ जवाब देंगे। वे बदलती जनसांख्यिकी और बांग्लादेशी घुसपैठियों की बात करेंगे। मैं उनसे कहना चाहूंगा कि वे भारत सरकार के आंकड़ों को देखें और पता लगाएं कि किस जिले और किस राज्य में संख्या में कितना बदलाव आया है। जाकर देखें कि बंगाल में क्या डेटा है। फिर झारखंड के विभिन्न जिलों के डेटा देखें। आप पाएंगे कि यहां जनसांख्यिकी में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

 हिमंत विश्व शर्मा का दावा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने दावा किया है कि झारखंड में हेमंत के शासन काल में घुसपैठियों की संख्या में इजाफा हुआ है। उन्होंन कहा था कि भाजपा सत्ता में आती है, तो वह घुसपैठियों को राज्य से बाहर खदेड़ देगी। उन्होंने कहा था कि राज्य में केवल अवैध प्रवासियों का सम्मान किया जाता है। हम उन्हें बाहर निकाल देंगे। अब असम सीएम के आरोपों पर हेमंत ने पलटवार किया है। मगर अब वो अपने बयान से ही घिरते नजर आ रहे हैं।  

यह भी पढ़ें: Nameplate Controversy: मायावती मैदान में कूदीं, सरकार के फैसले का विरोध