

(खबरें अब आसान भाषा में)
Coal Production: नवंबर में कैप्टिव और अन्य एंटिटी से कोयला उत्पादन बढ़कर 1.71 करोड़ टन हो गया, जो नवंबर 2023 में 1.24 करोड़ टन था। बयान के अनुसार, इसके अलावा, नवंबर 2024 में कोयला ढुलाई में लगातार सुधार हुआ। यह नवंबर 2023 में 8.20 करोड़ टन से बढ़कर 8.52 करोड़ टन (प्रोविजनल) तक पहुंच गया