चार्ट पर Cochin Shipyard अपने 200-डे मूविंग एवरेज से नीचे आ गया, जो ₹1566 पर है। मार्च 2023 के बाद से यह पहला मौका है जब शेयर अपने 200-डे मूविंग एवरेज से नीचे फिसला है। रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) की बात करें तो यह स्टॉक ओवरसोल्ड जोन में है, जो अब 26 पर है
Cochin Shipyard Share: करीब 3 महीने में ही 53% टूट गए शेयर, क्या नए निवेशकों के लिए है एंट्री का मौका?
![Cochin Shipyard Share: करीब 3 महीने में ही 53% टूट गए शेयर, क्या नए निवेशकों के लिए है एंट्री का मौका? 1 cochin shipyard 1RcAIg](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/cochin-shipyard-1RcAIg.jpeg)