Coffee Day Shares: लगातार चार कारोबारी दिनों पांच फीसदी के लोअर सर्किट पर आने के बाद कॉफी चेन कॉफी डे एंटरप्राइजेज के शेयर 20 फीसदी के अपर सर्किट पर पहुंच गए। यह तेजी ऐसे समय में आई, जब मार्केट में बिकवाली का भारी दबाव है। जानिए कि कॉफी डे के शेयरों की यह मांग क्यों बढ़ी?