Coforge बांटेगी ₹19 का तीसरा अंतरिम डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट भी की फिक्स; शेयर 12% तक उछला

stock20 iXXydN

Coforge Share Price: कोफोर्ज का स्टॉक 2024 में निफ्टी IT इंडेक्स पर पर्सिस्टेंट सिस्टम्स के बाद दूसरा सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला स्टॉक रहा था। फरवरी 2023 के बाद से यह नौवां मौका है, जब कोफोर्ज ने अपने शेयरधारकों के लिए 19 रुपये प्रति शेयर के डिविडेंड की घोषणा की है