Cognizant News: एंप्लॉयीज की संख्या में 10 हजार से अधिक गिरावट, अब 2025 में हर तिमाही करेगी हायरिंग

Cognizant News: कॉग्निजेंट टेक सॉल्यूशंस के एंप्लॉयीज की संख्या दिसंबर तिमाही में कम हुई लेकिन कंपनी ने उम्मीद जताई है कि इस साल 2025 की हर तिमाही यह हायरिंग करेगी। दिसंबर तिमाही के आखिरी में कॉग्निजेंट के एंप्लॉयीज की संख्या सालाना आधार पर 10,700 और तिमाही आधार पर 3,300 कम हुई है। दिसंबर तिमाही के आखिरी में कंपनी के करीब 3,36,800 एंप्लॉयीज थे

प्रातिक्रिया दे