CPL में निकोलस पूरन और कीसी कार्टी का कहर, SNP vs TKR मैच में बने 456 रन

TKR vs SNP मुकाबले में निकोलस पूरन और कीसी कार्टी सेंट किट्स पैट्रियट्स और नेविस के गेंदबाजों पर जमकर बरसे। इन दोनों के दम पर त्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम 250 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।