
CSK vs MI IPL 2025 3rd Match Pitch Report:Chennai MA Chidambaram Stadium Pitch |Chennai Pitch Report
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम ने अब तक 77 IPL मैचों की मेजबानी की है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 46 बार जीत हासिल की है, जबकि रनों का पीछा करने वाली टीमों ने 31 मौकों पर जीत हासिल की है। चेन्नई की पिच को स्पिन फ्रेंडली माना जाता है, लेकिन टी20 में यहां बल्लेबाजों के लिए भी कई बार मदद होती है। पिछले कुछ सालों में जिस तरह का ट्रेंड रहा है, उससे विकेट के सपाट होने की उम्मीद है। टॉस जीतने वाली टीमें यहां पहले बैटिंग करना पसंद करती है।
वहीं अगर गेंदबाजी के नजरिए से की बात करें, तो इस पिच पर शुरू में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन जैसे जैसे बॉल पुरानी होती जाती है, तो स्पिनर को मदद मिलने लगती है। इस स्टेडियम में खेले गए पिछले 10 मैचों में, तेज गेंदबाजों ने 61% विकेट लिए हैं, जबकि स्पिनरों ने 39% विकेट हासिल किए हैं।