
एक ऐसे समय में जब महिला अधिकारों की मांग पर विश्व भर में बढ़ते विरोध का सामना करना पड़ रहा है, लैंगिक समानता को साकार किया जाना एक अहम लक्ष्य है. संयुक्त राष्ट्र के शीर्ष अधिकारियों ने महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर यूएन मुख्यालय में आयोजित वार्षिक सम्मेलन में जुटे राजनयिकों, व्यवसायियों और नागरिक समाज के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए यह बात कही है.