CT Ravi Arrested: कर्नाटक में बीजेपी नेता सीटी रवि की गिरफ्तारी से हंगामा खड़ा हो गया है। सीटी रवि को पुलिस गुरुवार देर शाम गिरफ्तार करके ले गई। कर्नाटक की एक महिला मंत्री के लिए कथित तौर पर अपशब्द बोलने के आरोप लगाते हुए सीटी रवि के खिलाफ कार्रवाई की गई। हालांकि बीजेपी नेता ने आरोप लगाए हैं कि पुलिस बिना कोई कारण बताए उन्हें पकड़कर ले गई। सीटी रवि ने अपनी हत्या की साजिश के भी आरोप लगाए हैं और उन्होंने कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार का नाम लिया है। फिलहाल सीटी रवि को गुप्त जगह पर रखे जाने की जानकारी सामने आ रही है।
बताया जा रहा है कि सीटी रवि को गिरफ्तार करने के बाद बेलगावी पुलिस ने उन्हें कथित रूप से गुप्त जगह पर रखा है। बेलगावी शहर के पुलिस आयुक्त लाडा मार्टिन कहते हैं- ‘कानून व्यवस्था के दृष्टिकोण से हम अगले स्थान का खुलासा नहीं करेंगे जहां सीटी रवि को ले जाया जा रहा है।’
सीटी रवि ने अपनी जान को बताया है खतरा
बीजेपी नेता सीटी रवि ने शुक्रवार को बेलगावी के खानपुरा पुलिस स्टेशन में एक जवाबी शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि कांग्रेस नेता लक्ष्मी हेब्बलकर, चामराजा हट्टीहोली, डीके शिवकुमार, सद्दाम और अन्य ने उन्हें जान से मारने की कोशिश की। कथित घटना बेलगावी के सुवर्ण सौधा में हुई। सीटी रवि ने दावा किया कि पुलिस बिना कोई कारण बताए उन्हें खानपुरा पुलिस स्टेशन ले आई।
भाजपा नेता ने आरोप लगाया, ‘पुलिस मुझे रात करीब 8 बजे खानपुरा पुलिस स्टेशन ले आई। उन्होंने मुझे ये नहीं बताया कि वो मुझे किस मामले में लाए हैं। वो मेरी शिकायत दर्ज नहीं कर रहे हैं। जीरो एफआईआर भी दर्ज नहीं कर रहे हैं। अगर मेरे साथ कुछ होता है तो कांग्रेस सरकार को इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।’ रवि ने कांग्रेस नेताओं और पुलिस पर उनके खिलाफ साजिश रचने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘झूठा मामला दर्ज करके वे मेरी हत्या की साजिश कर रहे हैं। मैंने पहले ही शिकायत दर्ज करा दी है। मुझे पुलिस स्टेशन लाए हुए तीन घंटे हो चुके हैं और मुझे इसकी वजह नहीं बताई गई है। अगर मुझे कुछ होता है तो पुलिस, डीके शिवकुमार, लक्ष्मी हेब्बालकर और उनकी टीम जिम्मेदार होगी।’
यह भी पढ़ें: ‘मैं अनकंफर्टेबल थी’, कौन हैं फांगनोन कोन्याक? राहुल पर लगाए गंभीर आरोप
रवि ने अपने साथ हुए व्यवहार पर भी चिंता जताई
रवि ने अपने साथ हुए व्यवहार पर भी चिंता जताई और दावा किया कि ये आपातकाल के दौरान की गई कार्रवाई के समान है। भाजपा नेता ने कहा, ‘वो मेरे साथ एक अपराधी की तरह व्यवहार कर रहे हैं और ये मेरे अंदर संदेह पैदा कर रहा है। मैंने एक मंत्री के रूप में काम किया है और एक जनप्रतिनिधि हूं। वो ‘आपातकाल’ के दौरान जिस तरह से काम करते थे, उसी तरह से काम कर रहे हैं।’ इस बीच, कर्नाटक राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता और भाजपा नेता आर अशोक ने बेलगावी शहर के पुलिस आयुक्त की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि हिरासत में लिए जाने के बाद सीटी रवि को प्रताड़ित किया गया।
मामला क्या है?
महिला और बाल विकास मंत्री लक्ष्मी हेब्बालकर ने पिछले दिनों आरोप लगाए कि बीजेपी एमएलसी सीटी रवि ने तीखी बहस के बाद ‘अश्लील शब्दों’ का इस्तेमाल किया, जिसके दौरान रवि ने कथित तौर पर राहुल गांधी को नशेड़ी कहा था। घटना के बाद कांग्रेस के विधान परिषद सदस्यों ने अध्यक्ष बसवराज होरट्टी के समक्ष शिकायत दर्ज कराई। हेब्बलकर की शिकायत के बाद सीटी रवि को सुवर्ण सौधा से हिरासत में लिया गया। कर्नाटक के मंत्री लक्ष्मी हेब्बलकर के खिलाफ उनकी कथित ‘अपमानजनक टिप्पणी’ को लेकर बेलगावी के हिरेबागेवाड़ी पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई। एफआईआर का जवाब देते हुए सीटी रवि ने आरोपों का खंडन किया और उन्हें निराधार बताया। बीजेपी नेता ने कहा, ‘झूठे आरोप लगाना कांग्रेस की आदत है। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ ऐसा किया और अब वे मेरे साथ भी ऐसा ही कर रहे हैं।’
यह भी पढ़ें: धक्का-मुक्की का आरोप शाह के बयान से ध्यान भटकाने की साजिश: कांग्रेस