Forex Market : उम्मीद है कि अमेरिकी डॉलर इंडजेक्स में कमजोरी और घरेलू बाजारों में सुधार के कारण रुपया थोड़ा सकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा। हालांकि,अमेरिकी टैरिफ के मुद्दे पर अनिश्चितता और एफआईआई की बिकवाली से रुपए में किसी तेज बढ़त की उम्मीद नहीं है। आगे ट्रेडर्स की नजर अमेरिका से JOLTS जॉब ओपनिंग डेटा पर रहेगी। इस सप्ताह अमेरिका और भारत के महंगाई आंकड़े भी आएंगे
Currency Check : रुपया 12 पैसे बढ़त के साथ हुआ बंद, 86.95-87.40 रुपये के दायरे में रह सकता है USDINR स्पॉट प्राइस
