Cyclone Dana: ओडिशा में 23-25 अक्टूबर तक 14 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात के चलते उठाया गया कदम

cyclone 1729617689946 16 9 9laR4s

Odisha Cyclone Dana: ओडिशा में संभावित चक्रवाती तूफान के मद्देनजर राज्य के 14 जिलों में 23 से 25 ​​अक्टूबर तक स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना निम्न दबाव का क्षेत्र मंगलवार सुबह गहरे दबाव के क्षेत्र में तब्दील होकर पूर्वी तट की तरफ बढ़ गया और इसके गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने की आशंका है। इसने कहा कि दबाव क्षेत्र के 23 अक्टूबर तक एक चक्रवाती तूफान और 25 अक्टूबर तक एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तब्दील होने के आसार हैं जो पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटीय क्षेत्रों को प्रभावित करेगा।

आधिकारिक आदेश में कहा गया, ‘‘गंजम, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रपाड़ा, भद्रक, बालासोर, मयूरभंज, क्योंझर, ढेंकनाल, जाजपुर, अंगुल, नयागढ़, कटक और खुर्दा जिले के सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, तकनीकी/पेशेवर संस्थान, पॉलिटेक्निक और आईटीआई तीन दिन (23 से 25 अक्टूबर) के लिए बंद रहेंगे।’’ इन 14 जिलों में विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुखों को जरूरी निर्देश जारी किए गए हैं।

यह भी पढ़ें… बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद तड़प रहे बेटे जीशान, किया भावुक पोस्ट