Cyclone Dana : नवीन पटनायक ने लोगों से राज्य सरकार से सहयोग करने की अपील की

cyclonedanawestbengal 1729666726700 file 16 9 1729678122518 fDJ7oM

Cyclone Dana : ओडिशा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक ने लोगों से चक्रवात ‘दाना’ से भयभीत नहीं होने और सुरक्षा के लिए आवश्यक एहतियात बरतने का बुधवार को आग्रह किया। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि चक्रवात ‘दाना’ के शुक्रवार सुबह भीतरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच पहुंचने की आशंका है।

पटनायक ने इस बात पर जोर दिया कि तूफान से लोगों को बचाने के लिए जागरुकता और सावधानी जरूरी है। उन्होंने लोगों से तूफान के प्रभाव से निपटने में प्रशासन के साथ सहयोग करने का भी आह्वान किया।

इससे पहले मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सभी विधायकों को अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करने और बचाव एवं राहत प्रयासों में सहायता करने का निर्देश दिया।

माझी ने चक्रवात ‘दाना’ से सबसे अधिक प्रभावित होने की आशंका वालों जिलों में नौ मंत्रियों को तैनात किया है।

इसे भी पढ़ें: UP: ‘यहां बोटी-बोटी काट देंगे…’, बयान पर बुरा फंसे कांग्रेस सांसद इमरान मसूद, कोर्ट ने तय किए आरोप