Cyclone Dana: भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर 16 घंटे के लिए उड़ानों का परिचालन स्थगित

windyrainthunder googlechrome2024 10 2116 37 26online video cutter.com1online video cutter.com 1729510407062 16 9 ToX01C

चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के मद्देनजर भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बृहस्पतिवार शाम से उड़ानों का परिचालन 16 घंटों के लिए निलंबित रहेगा। एक बयान में यह जानकारी दी गई है। 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, चक्रवात के शुक्रवार तड़के ओडिशा के भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच तट तक पहुंचने की आशंका है और इस दौरान 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

बयान में कहा गया, ‘‘चक्रवाती तूफान ‘दाना’ के कारण 24 अक्टूबर को शाम पांच बजे से 25 अक्टूबर को सुबह नौ बजे तक हवाई अड्डे का परिचालन निलंबित रहेगा।’’ अधिकारियों ने बताया कि भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर प्रतिदिन 100 से अधिक उड़ानें संचालित होती हैं, जिनमें लगभग 15 हजार लोग यात्रा करते हैं।

यह भी पढ़ें:Cyclone Dana Alert: बंगाल में स्कूल बंद,लोकल ट्रेन पर भी लगेगी ब्रेक;एयरपोर्ट पर विमान सेवा रहेगी ठप

प्रातिक्रिया दे