Cyclone Fengal: तमिलनाडु की तट से टकराया चक्रवात फेंगल, तूफान के साथ भारी बारिश का दौर जारी

i3x6lpk6neb2epe6 ezgif.com optimize1 1732986865598 16 9

बंगाल की खाड़ी के ऊपर उठा चक्रवात तूफान फेंगल(Cyclone Fengal) ने तमिलनाडु और पुडुचेरी में दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है। इसके असर तमिलनाडु के साथ-साथ आंद्र प्रदेश के भी कई इलाकों में देखने को मिल रही है। तेज हवाओं के साथ भारी बारिश के दौर जारी है। भारत मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक चक्रवात फेंगल तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों को पार कर लिया है।

मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवात फेंगल पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ने और पुडुचेरी के करीब कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तर तमिलनाडु- पुडुचेरी तटों का पार कर गया है। यह  70-80 किमी प्रति घंटे की हवा की गति से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। इसका असर से तमिलनाडु में भारी बारिश का दौर जारी है। IMD ने बारिश का अलर्ट जारी किया है।

तमिलनाडु की तट से टकराया चक्रवात फेंगल

IMD ने बताया कि चक्रवाती तूफान फेंगल  0 नवंबर को 22:30 बजे IST से 23:30 बजे IST के बीच 70-80 किमी प्रति घंटे की हवा की गति से 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों को 12.05 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 79.9 डिग्री पूर्वी देशांतर के पास पुडुचेरी के करीब पार कर गया। यह कल 30 नवंबर को 23:30 बजे IST के समय उत्तरी तटीय तमिलनाडु और पुडुचेरी के ऊपर पुडुचेरी के करीब 12.0 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 79.8 डिग्री पूर्वी देशांतर के पास केंद्रित था। यह धीरे-धीरे पश्चिम-दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ना जारी रखेगा और अगले 3 घंटों के दौरान धीरे-धीरे कमजोर होकर गहरे दबाव में बदल जाएगा।

तमिलनाडु में भारी बारिश

चक्रवात फेंगल के प्रभाव के कारण रंगनाथन सबवे पर बारिश के बाद जलभराव की स्थिति बनी हुई है। इसके असर से तमिलनाडु के कई क्षेत्रों में भारी बारिश हो रही है। यह समुद्री तट वाले अन्य राज्यों में भी असर छोड़ रहा है।