Cyient DLM Share Price: कंपनी में दिसंबर 2024 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 52.16 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। शेयर में आई बड़ी गिरावट के कारण कंपनी का मार्केट कैप घटकर 4100 करोड़ रुपये रह गया है। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का शुद्ध कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 40 प्रतिशत कम होकर 10.99 करोड़ रुपये रहा
Cyient DLM का शेयर धड़ाम! पलक झपकते ही 13% तक लुढ़का, छुआ 52 वीक का फ्रेश लो
