Cyient DLM Q2 Results: सितंबर तिमाही में 6% बढ़ा नेट प्रॉफिट, रेवेन्यू में 33% का उछाल
सितंबर तिमाही के दौरान Cyient DLM का रेवेन्यू 33.4 फीसदी बढ़कर 389.4 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले यह 291.8 करोड़ रुपये था। ऑपरेटिंग लेवल पर इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में EBITDA 34.2% बढ़कर ₹31.4 करोड़ हो गया