D-Mart Shares: Q3 नतीजे पर शेयर रॉकेट, 15% का तगड़ा उछाल, लेकिन पैसे लगाने से पहले चेक करें ये डिटेल्स

dmart SclJQP

D-Mart Share Price: हाइपरमार्केट चेन डी-मार्ट की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue SuperMarts) के लिए दिसंबर तिमाही धमाकेदार रही। न सिर्फ इसका रेवेन्यू अनुमान से अधिक स्पीड से बढ़ा बल्कि स्टोर्स की संख्या में अच्छा इजाफा हुआ। इसके बावजूद ब्रोकरेज फर्मों की राय मिली-जुली है और खरीदारी से अधिक बेचने की सलाह है। जानिए ब्रोकरेजेज इसे बेचने की सलाह क्यों दे रहे हैं?