Chandigarh : हरियाणा सरकार ने दिवाली से पहले राज्य के कर्मचारियों और रिटायर्ड कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की है। इससे अब यह 50% से बढ़कर 53% हो गया है। आदेश फाइनेंस डिपार्टमेंट के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी ने जारी किए गए हैं।
आदेश के अनुसार सरकारी कर्मचारियों के साथ पेंशन भोगियों को भी इससे फायदा मिला। इसका भुगतान अक्टूबर के वेतन और पेंशन के साथ किया जाएगा।
लाखों कर्मचारियों की आई मौज
वित्त विभाग की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। सरकार के इस फैसले से लाखों सरकारी कर्मचारी और पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे। आदेश 1 जुलाई 2024 से प्रभावी रहेगा।
बता दें कि इससे पहले मार्च में भी सरकार ने 1 जनवरी 2024 से डीए/डीआर को चार प्रतिशत बढ़ाया था। तब कर्मचारियों का DA 46 फीसदी से बढ़कर 50 प्रतिशत हो गया था। इसमें अब 3 फीसदी का और इजाफा हुआ है।
केंद्र सरकार ने भी बढ़ाया DA
बता दें कि हरियाणा सरकार से पहले केंद्र सरकार और कुछ राज्य की सरकारें भी अपने कर्मचारियों को दिवाली गिफ्ट दे चुकी हैं। बीते दिनों केंद्र सरकार की ओर से महंगाई भत्ता यानी DA बढ़ाया गया था। केंद्र ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की थी।
इन राज्यों में भी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी
इसके अलावा कुछ दिनों छत्तीसगढ़ के CM विष्णु देव साय ने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा बीते दिनों की थी। यहां कुल डीए 50 प्रतिशत हो गया।
वहीं, ओडिशा के CM मोहन चरण माझी ने भी दिवाली से पहले राज्य सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ते में तीन प्रतिशत की बढ़ोतरी का ऐलान किया था। CM कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार बढ़ोतरी के साथ ही महंगाई भत्ता 50 से बढ़कर 53 प्रतिशत हो गया है। बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2024 से प्रभावी होगा।
यह भी पढ़ें: Cyclone Dana: 120 की रफ्तार से आ रहा तूफान ‘दाना’, हाई अलर्ट पर ओडिशा-बंगाल; 150 ट्रेनें रद्द