Dabur Q3 business update: कंपनी के लिए शहरों के मुकाबले ग्रामीण इलाकों में बेहतर रही कंजम्प्शन ग्रोथ

daburindia 0Vs7cE

एफएमसीजी फर्म डाबर लिमिटेड (Dabur Ltd) का कहना है कि कंपनी के लिए ग्रामीण इलाकों में कंजम्प्शन बेहतर रही है और दिसंबर तिमाही में ग्रामीण इलाकों में कंजम्प्शन ग्रोथ शहरी इलाकों के मुकाबले बेहतर रही है। डाबर ने तीसरी तिमाही के अपने अपडेट में बताया है, ‘दिसंबर 2024 तिमाही के दौरान ग्रामीण इलाकों में कंजम्प्शन ग्रोथ शहरी इलाकों के मुकाबले बेहतर रही है। जनरल ट्रेड अभी भी दबाव में है, जबकि मॉडर्न ट्रेड, ई-कॉमर्स और क्विक कॉमर्स जैसे ऑल्टरनेटिव चैनल की मजबूत ग्रोथ देखने को मिल रही है