सिद्धार्थ वोरा ने कहा कि पहले विदेशी निवेशक (FIIs) चीन के स्टॉक मार्केट्स से दूरी बना रहे थे। इसकी वजह चीन की सुस्त पड़ती इकोनॉमी थी। इधर, इंडिया में सरकार की पॉलिसी ग्रोथ को बढ़ावा देने वाली थी। इससे FIIs इंडिया की तरफ अट्रैक्ट हुए। लेकिन, अब चीन में सरकार इकोनॉमी की ग्रोथ बढ़ाने के लिए कदम उठा रही है
Daily Voice: फंड मैनेजर सिद्धार्थ वोरा ने कहा-रिस्क और अपॉर्च्युनिटीज के बीच निवेश के मौके तलाशने होंगे
![Daily Voice: फंड मैनेजर सिद्धार्थ वोरा ने कहा-रिस्क और अपॉर्च्युनिटीज के बीच निवेश के मौके तलाशने होंगे 1 trade1 Isd1hW](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/11/trade1-Isd1hW.jpeg)