Daily Voice: बुल-रन दौर में बने रहेंगे भारतीय बाजार, 2025 में भी IPO मार्केट में रहेगी तेजी
December 8, 2024
फंड मैनेजर मोहित खन्ना का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों में शुरू हुए स्टार्ट-अप और वीसी इनवेस्टमेंट फेज ने यह सुनिश्चित किया है कि भारत में हर साल लिस्ट होने के लिए पर्याप्त कैंडिडेट रहें। भारतीय बाजारों में मौजूदा करेक्शन ट्रांजीशनरी है और बुल-रन के लंबे वक्त तक रहने के लिए हेल्दी है