ASK Investment Managers के वरिष्ठ पोर्टफोलियो मैनेजर संदीप बंसल ने कहा कि अब तक के नतीजे अपेक्षाकृत कम उम्मीदों पर भी निराशाजनक रहे हैं। यह मुख्य रूप से कई जोन में धीमी मांग के कारण हुआ है। हालांकि वित्त वर्ष 2025 के कमाई के अनुमानों में कटौती हो सकती है। फिर भी बाजार संभवतः वित्त वर्ष 2026 के आंकड़ों पर अधिक फोकस करेगा
Daily Voice: FY26 के आउटलुक पर रखें नजर, मिडकैप और स्मॉलकैप की रिकवरी में लग सकता है समय
![Daily Voice: FY26 के आउटलुक पर रखें नजर, मिडकैप और स्मॉलकैप की रिकवरी में लग सकता है समय 1 sandeep bansal MktjEJ](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/sandeep-bansal-MktjEJ.jpeg)