ब्रोकरेज फर्म एलजीटी वेल्थ इंडिया के एमडी और चीफ इनवेस्टमेंट ऑफिसर राजेश चेरुवु का कहना है कि 2025 में कैपिटल एक्सपेंडिचर से जुड़े सेक्टरों (खास तौर पर प्राइवेट सेगमेंट में) पर फोकस रहेगा। इसके अलावा, उनका मानना है कि रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर भी आकर्षक नजर आ रहा है। खास तौर पर ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूशन सेगमेंट में भी अच्छी संभावना नजर आ रही है। चेरुव का कहना है कि कंजम्प्शन के भीतर कुछ सेगमेंट्स मसलन गोल्ड/ज्वैलरी/होटल पर भी फोकस रह सकता है
Daily Voice: LGT Wealth के बॉस ने कहा, नए साल में शेयर बाजार में इन 3 सेक्टरों पर रहेगा फोकस
![Daily Voice: LGT Wealth के बॉस ने कहा, नए साल में शेयर बाजार में इन 3 सेक्टरों पर रहेगा फोकस 1 Rajesh Cheruvu 8pNyfu](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/12/Rajesh-Cheruvu-8pNyfu.jpeg)