Dalal Street Week Ahead: एक्सपर्ट्स का मानना है कि शेयर बाजार में आगे भी गिरावट जारी रह सकती है। छुट्टियों वाले अगले हफ्ते में FII फ्लो के रुझान पर बाजार की नजर होगी। विश्लेषकों ने कहा है कि इस कम कारोबारी सत्र वाले सप्ताह में घरेलू मोर्चे पर कोई प्रमुख घटना नहीं है। ऐसे में बाजार भागीदारों की निगाह ग्लोबल इंडिकेटर्स पर रहेगी
Dalal Street Week Ahead: ग्लोबल ट्रेंड्स, FII फ्लो पर होगी नजर, इन फैक्टर्स से तय होगी बाजार की चाल
