DAM Capital Advisors IPO क्लोज होने के बाद अलॉटमेंट 24 दिसंबर को फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग BSE, NSE पर 27 दिसंबर को हो सकती है। IPO में 2.97 करोड़ इक्विटी शेयरों का केवल ऑफर फॉर सेल था। कंपनी का वित्त वर्ष 2023-24 में शुद्ध मुनाफा 8 गुना बढ़कर 70.5 करोड़ रुपये हो गया
DAM Capital Advisors IPO: ₹840 करोड़ का इश्यू 82 गुना सब्सक्राइब होकर बंद, 27 दिसंबर को कैसी रह सकती है लिस्टिंग?
