
DAM Capital Advisors IPO: डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए बोली लगाने की आज 23 दिसंबर को आखिरी तारीख है। शाम 5 बजे बोली बंद हो जाएगी। एक्सचेंज पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, कंपनी के IPO को अभी तक निवेशकों से करीब 11.88 गुना अधिक बोली मिल चुकी है। DAM कैपिटल एडवाइजर्स का IPO बीते 19 दिसंबर को बोली के लिए खुला था