
Dancing chor: छत्तीसगढ़ में बेमेतरा जिले के साजा कस्बे में एक चौंकाने वाली चोरी की घटना सामने आई है। यहां एक हार्डवेयर दुकान से चोरों ने 4.75 लाख रुपये और तीन मोबाइल फोन चुरा लिए, लेकिन यह चोरी बाकी चोरियों से थोड़ी अलग इसलिए थी क्योंकि ये चोर कुछ ज्यादा ही इंजॉय करते हुए नजर आ रहे हैं। चोरों ने चोरी करते वक्त डांस किया, जिसका वीडियो सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया। इस अनोखी चोरी को अंजाम देने वाले चोरों का वीडियो वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं। इस घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में डांसिंग चोर गैंग की चर्चा हो रही है।
यह घटना 21 अक्टूबर की रात की बताई जा रही है, जब साजा कस्बे के जैन हार्डवेयर स्टोर में 4.75 लाख रुपये की चोरी हुई। दुकान के मालिक जितेन्द्र जैन ने बताया कि उन्होंने 20 अक्टूबर की रात करीब 8 बजे दुकान बंद कर दी थी और 4.75 लाख रुपये को दुकान के चार ड्राज में सुरक्षित रखा था। इसके साथ ही, तीन मोबाइल फोन भी काउंटर पर रखे हुए थे। अगले दिन सुबह जब उनका भाई अरुण जैन दुकान की सफाई के लिए पहुंचा, तो देखा कि शटर का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान गायब था।
दुकान में लगे कैमरों से निकली फुटेज
जब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई, तो चोरी की पूरी वारदात सामने आई। फुटेज में देखा गया कि रात 1:27 बजे एक व्यक्ति सलवार सूट पहने हुए दुकान के शटर का ताला तोड़ रहा था, जबकि दो अन्य लड़के थोड़ी दूर पर बैठे थे। इसके बाद, करीब 2:43 बजे तीन चोर दुकान के अंदर घुसे और ड्राज में रखी नकदी और मोबाइल फोन लेकर भाग गए। इनमें से एक लड़का दुकान के बाहर खड़ा निगरानी कर रहा था, जबकि अन्य दो जैन मंदिर के पास खड़े थे। चोरी के बाद ये चोर जैन मंदिर के बगल वाली गली से फरार हो गए।
डांसिंग चोरों का कोई सुराग नहीं
बेमेतरा पुलिस ने इस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 305(a) और 331(4) BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है और चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है। इस चोरी की घटना के बाद क्षेत्र के व्यापारी बेहद नाराज हैं और उन्होंने पुलिस से जल्द से जल्द चोरों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
लापरवाही करने पर ASI सस्पेंड
घटना के बाद बेमेतरा एसपी रामकृष्ण साहू ने मौके का मुआयना किया और नाइट गश्त में लापरवाही बरतने के आरोप में साजा थाना के सहायक उपनिरीक्षक (ASI) बनवाली राम सोनकर को सस्पेंड कर दिया है। एसपी ने कहा कि पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : 85 उड़ानों को फिर मिली बम की धमकी, अब तक करीब 700 करोड़ का नुकसान