Danish Power IPO Listing: दानिश पावर कई प्रकार के ट्रांसफॉर्मर बनाती है। यह सोलर पावर प्लांट और विंड फार्म के रिन्यूएबल पावर प्रोजेक्ट्स के लिए इनवर्टर ड्यूटी ट्रांसफॉर्मर बनाती है। इसके आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला था। आईपीओ के तहत सिर्फ नए शेयर जारी हुए हैं। चेक करें कंपनी की कारोबार सेहत कैसी है और आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल कंपनी कैसे करेगी?
Danish Power IPO Listing: 50% प्रीमियम पर एंट्री के बाद लोअर सर्किट, निवेशक लौटे तो अपर सर्किट ने ही रोकी स्पीड
![Danish Power IPO Listing: 50% प्रीमियम पर एंट्री के बाद लोअर सर्किट, निवेशक लौटे तो अपर सर्किट ने ही रोकी स्पीड 1 danish fi6Qn3](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/danish-fi6Qn3.jpeg)