Dausa: जाको राखे साईयां…,मौत को मात देकर 18 घंटे बाद बोरवेल से सुरक्षित निकली ढाई साल की मासूम

girl falls into borewell 1726724267479 16 9 SURCFY

राजस्थान के दौसा में बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। करीब 18 घंटे तक चले रेस्क्यू के बाद बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बच्ची की हालात स्थिर है। उसे स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया है। NDRF के अधिकारियों ने ऑपरेशन सफल होने की जानकारी दी है।

दौसा के गुढ़ा रोड स्थित गांव जोधपुरिया में करीब ढाई साल की एक मासूम खेलते-खेलते बोरबेल में गिर गई। बताया जा रहा है कि बारिश के चलते मिट्टी में फिसलन आ गई थी और बच्ची के पांव फिसलने की वजह से वो खुले बोरेवेल में गिर गई थी। बुधवार से ही बच्ची को बचाने के लिए युद्धस्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था। NDRF और SDRF को भी रेस्क्यू में लगाया गया था। 

करीब 18 घंटे की मशक्कत के बाद बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची को सुरक्षित निकाल लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्ची के बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकलते है वहां मौजूद हजारों लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई। वहीं, मासूम के परिजन भी बेटी के सकुशल देखकर राहत की सांस ली। बोरवेल के बगल में एक सुरंग खोदकर बच्ची को बाहर निकाला गया।