Davangere Sugar के शेयरों में 8% की मजबूत रैली, शानदार नतीजों के बाद निवेशकों ने दिखाई दिलचस्पी

stocks1 H4mVbr

Davangere Sugar की टोटल इनकम ₹73.58 करोड़ रही, जो एक साल पहले की समान तिमाही में ₹78.83 करोड़ थी। हालांकि, तिमाही आधार पर इसमें शानदार बढ़ोतरी हुई, जो ₹39.77 करोड़ से 85 फीसदी अधिक है। तीसरी तिमाही में EBITDA ₹18.2 करोड़ रहा, जो सालाना आधार पर 14 फीसदी अधिक है