Deepak Builders & Engineers IPO का प्राइस बैंड फिक्स, दीपक बिल्डर्स का लगातार बढ़ रहा कारोबार

deepak TWzj7z

Deepak Builders & Engineers IPO: दीपक बिल्डर्स एंड इंजीनियर्स एक कंस्ट्रक्शन कंपनी है। अब यह आईपीओ ला रही है जिसका प्राइस बैंड फिक्स हो चुका है। 260 करोड़ रुपये का यह आईपीओ अगले हफ्ते 21 अक्टूबर को खुलेगा। इस इश्यू में पैसे लगाने हैं या नहीं, इस पर फैसला लेने से पहले चेक करें कि कंपनी का कारोबार कैसा है, परफॉरमेंस कैसा है और ग्रे मार्केट से कैसे संकेत मिल रहे हैं?