Delhi:मोती बाग में पेड़ से टकराया बजरी लेकर जा रहा ट्रक,ड्राइवर बोला-कार सवार को बचाने में हुआ हादसा

truck accident delhi 1734313441449 16 9 qTvktO

दिल्ली के मोती बाग में एक ट्रक हादसे का शिकार हो गया। राजस्थान से गाजियाबाद बजरी लेकर जा रहा एक ट्रक दक्षिण मोती बाग में राव तुला राम मार्ग पर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। खैरियत रही की हादसे में ट्रक ड्राइवर बाल-बाल बच गया। हादसे  देर को रात को हुआ।

ट्रक ड्राइवर ने बताया कि एक टैक्सी लगातार ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी। टैक्सी में कई यात्री सवार थे। उन यात्रियों को बचाने के लिए मैंने ट्रक को दूसरे दिशा में मोड़ दिया। ट्रक की रफ्तार भी तेज थी, अचानक दूसरे दिशा में मोड़ने से अनियंत्रित होकर ट्रक पेड़ से टकरा गया।