Delhi: उड़ान भवन कार्यालय के परिसर में लगी आग, DFS ने दी जानकारी

fire 1732007293450 16 9 l1DenB

दक्षिण दिल्ली में सफदरजंग हवाई अड्डे के पास उड़ान भवन कार्यालय परिसर में बुधवार अपराह्न आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली। उड़ान भवन में नागर विमानन मंत्रालय के कई कार्यालय हैं।डीएफएस के अनुसार, आग इमारत के भूमिगत तल में लगी।

अधिकारी ने बताया…

अधिकारी ने बताया, ‘‘अपराह्न 12 बजकर 54 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली और दमकल की पांच गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गईं। विस्तृत जानकारी का इंतजार है।’’

ये भी पढ़ें – संविधान खत्म करना चाहती है BJP, आगे राहुल बोले माफी मांगें गृह मंत्री