देश की राजधानी दिल्ली में एक अजीबो-गरीब वाकया सामने आया है। उत्तरी दिल्ली में एक बुधवार (20 नवंबर) की शाम को चलती बस से कूद गई। लड़की के बस से कूदने को लेकर बस ड्राइवर और उसके सहयोगी की भीड़ ने ये समझ कर जमकर पिटाई कर दी थी कि शायद इन दोनों ने लड़की से छेड़छाड़ की हो। हालांकि बाद में जब मामला शांत हुआ तो पता चला कि लड़की से किसी ने कोई छेड़छाड़ नहीं की थी। ये मामला बुराड़ी के नाथूपुर इलाके की है। इस बस में इब्राहिमपुर से एक लड़की बस में चढ़ी। इसी दौरान उस लड़की की ड्राइवर दीपक और मनोज नामके एक अन्य शख्स जो दीपक का जानने वाला था, से बहस हो गई। इसी दौरान लड़की मौका पाकर बस से कूदकर भाग गई।
आखिर ऐसा क्या हुआ था कि चलती बस से लड़की कूद कर भाग गई? बस में मौजूद सभी यात्री हैरत में पड़ गए। हर कोई इस बात का संदेह करने लगा था कि हो न हो किसी न किसी ने लड़की के साथ कोई गलत हरकत की है या फिर कोशिश की है। देखते ही देखते वहां बस रोककर हंगामा शुरू हो गया। बस यात्रियों ने आनन-फानन में बस ड्राइवर मनोज और उसके सहयोगी दीपक की जमकर पिटाई कर दी। आइए आपको बताते हैं कि आखिर क्या था पूरा मामला?
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक मिनी बस में बस ड्राइवर और उसके सहयोगी के साथ किसी बात को लेकर विवाद ख़ा हो गया। इस विवाद के बाद बस में बैठी एक लड़की ने चलती बस से छलांग लगा दी। पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि बुराड़ी के नाथपुर इलाके में चलती मिनी बस से एक लड़की ने छलांग लगा दी थी।
ड्राइवर और सहयोगी में हुई थी बहस
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि बस से कूदकर भागने वाली लड़की इब्राहिमपुर चौक से मिनी बस में चढ़ी थी और चालक दीपक और मनोज नामक एक अन्य शख्स से उसकी बहस हो गई। दीपक और मनोज दोनों एक-दूसरे को जानते थे। उन्होंने आगे कहा, ‘मौका पाकर वह चलती गाड़ी से कूदकर भागने लगी।’ इसके बाद वहां इस बात की अफवाह मच गई कि लड़की के साथ छेड़छाड़ हुई तभी वो बस से कूदकर भागने लगी।
भीड़ ने दोनों लड़कों की जमकर पिटाई की
पुलिस अफसर ने इस घटना को लेकर आगे बताया कि इस दौरान दो चश्मदीदों को लड़की के बस से छलांग लगाने पर शक हुआ कि आखिर लड़की ने ऐसा क्यों किया? उन्होंने शालीमार पैलेस चौक के पास बस को रोक लिया। बस रुकने के बाद लड़की के यौन उत्पीड़न की अफवाह फैल गई और देखते ही देखते वहां भीड़ इकट्ठा हो गई इस भीड़ ने बस के ड्राइवर मनोज और उसके सहयोगी दीपक को जमकर पीटा। पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि, पीसीआर कॉल मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग लड़की और दोनों पुरुषों को मेडिकल टेस्ट के लिए अस्पताल ले गई।
नहीं हुई छेड़खानी, बस से कूदकर भागने वाली लड़की ने बताया
बस से कूदकर भागने वाली लड़की ने पुलिस को दिए गए अपने बयान में ये दर्ज करवाया कि उसके साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई थी और न ही उसके साथ किसी तरह का यौन उत्पीड़न हुआ था। लड़की ने सभी तरह के आरोपों से इनकार किया। मेडिकल टेस्ट में भी उसके बयान की पुष्टि हुई। लड़की के बयान के आधार पर पुलिस ने बुराड़ी थाने में आईपीसी की कई धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारी ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।