Delhi: धौला कुआं के पास निजी बस में लगी आग, कोई घायल नहीं

bus fire 1728040590085 16 9 cXlEGA

राष्ट्रीय राजधानी में धौला कुआं के पास मंगलवार शाम एक निजी बस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना के समय बस में कोई भी यात्री सवार नहीं था। बस में एकमात्र चालक ही मौजूद था और वह उससे बाहर निकलने में सफल रहा, जिसके बाद उसने अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना रात करीब 8:15 बजे मिली और दमकल के तीन वाहनों को मौके पर भेजा गया।

उन्होंने बताया कि आग पर करीब एक घंटे के भीतर काबू पा लिया गया। अधिकारी ने बताया कि बस राजस्थान से आ रही थी और पुलिस ने बताया कि यह संदेह है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी।