Delhi: हथियार के बल पर पर चटवाए जूते, नाबालिग को पैरों से कुचला; दरिंदगी करने वाले 4 वांटेड गिरफ्तार

criminals arrested 1727346006781 16 9 XY5n5e

साहिल भांबरी

Jahangirpuri Crime: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है, ये सभी आरोपी एक 17 साल की नाबालिग से फिजिकल और सेक्सुअल असॉल्ट के मामले में वांटेड थे। आरोपियों की पहचान हरीश भाटिया, पंकज उर्फ माया, अभिषेक उर्फ अमन और आर्यन उर्फ मन्नू के रूप में हुई है। सभी जहांगीरपुरी इलाके के निवासी हैं।

आरोपियों पर आरोप है कि उन्होंने पहले नाबालिग लड़की को घसीटा, फिर उसे अपने पैरों तले कुचला और बंदूक की नोक पर उसे अपने जूते चाटने के लिए मजबूर किया। यह भी आरोप लगाया गया कि उन्होंने उसे अपमानित करने के लिए मुंह से बोलकर यौन उत्पीड़न किया और अपने फोन से वीडियो भी बनाए और उसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया पर स्टोरी के रूप में अपलोड किया था।

सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास 

आरोपियों को वृन्दावन स्थित उनके ठिकाने से गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और वे कुख्यात गिरोह विकास लगरपुरिया गैंग से जुड़े हुए हैं। आरोपी पंकज उर्फ माया उस मामले में भी शामिल था जिसमें कुख्यात गिरोह ने अपने गिरोह के एक सदस्य विकास लगरपुरिया को पुलिस की हिरासत से छुड़ाने की कोशिश की थी।