Delhi AQI: सुधार के बाद भी दिल्ली की हवा ‘बहुत खराब’, GRAP-IV की जगह III की पाबंदियां जारी

AQI19Nov 7aGthE

दिल्ली-NCR में एयर क्वालिटी की निगरानी करने वाली केंद्रीय संस्था वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने इन प्रतिबंधों में ढील देते हुए एक आधिकारिक आदेश जारी किया। इस छूट के बावजूद, BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल वाहनों पर ग्रैप स्टेज-III के तहत भी प्रतिबंध लागू रहेगा, जिससे यात्रियों पर असर पड़ रहा है। प्रदूषण के बढ़ते स्तर के बीच ग्रैप-III और IV के लागू होने के साथ, 16 दिसंबर को इन गाड़ियों पर प्रतिबंध फिर से लागू किया गया था

प्रातिक्रिया दे