Delhi Air Pollution Update: दिल्ली की जहरीली हो चुकी हवा में आज (25 अक्टूबर 2024) मामूली सुधार देखने को मिला है। मौसम विभाग ने आज आसमान साफ रहने की संभावना जताई है। ऐसे में दिवाली से पहले दिल्ली वालों को थोड़ा राहत मिली है। एक दिन पहले AQI 306 था। अब यह सुधरकर 284 पर आ गया है
Delhi AQI Today: दिल्ली के प्रदूषण में हल्का सुधार, AQI 283 पर पहुंचा, क्या ‘दाना’ से बदला मौसम?
![Delhi AQI Today: दिल्ली के प्रदूषण में हल्का सुधार, AQI 283 पर पहुंचा, क्या 'दाना' से बदला मौसम? 1 DelhiAQI25](https://publicpage.in/wp-content/uploads/2024/10/DelhiAQI25-TbVxJg.jpeg)