IAS coaching accident: दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर स्थित राव कोचिंग IAS स्टडी सर्कल में 3 छात्रों की मौत के मामले में CBI ने बड़ी कार्रवाई की है। राउज एवेन्यू कोर्ट में CBI ने इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। जिन आरोपियों पर चार्जशीट दायर की गई है, उनमें परविंदर सिंह, तजिंदर सिंह, हरविंदर सिंह, सरबजीत सिंह, कोचिंग के CEO अभिषेक गुप्ता और कोचिंग समन्वयक देशपाल सिंह शामिल हैं।
इन आरोपियों पर आपराधिक साजिश और गैर इरादतन हत्या के आरोप लगाए गए हैं। हालांकि, मामले में एसयूवी ड्राइवर मनोज कथूरिया को CBI ने आरोपी नहीं बनाया है। छात्रों की मौत के इस मामले ने कोचिंग संस्थानों में छात्रों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं।